19 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना समेत कई जिलों में सुबह से मुसलाधार बारिश हो रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में तेज बारिश के साथ साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है. विभाग की ओर से राज्य से बाकी 15 जिलों में भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, बक्सर, सीवान, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, लखीसराय और जमुई को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में आने वाले 2 से 3 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने के साथ वज्रपात और बारिश होगी।

Share This Article