मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं। इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। पश्चिम बंगाल में ट्रफ लाइन का पूर्वी हिस्सा उत्तर बिहार की तरफ शिफ्ट होने से भी राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को भी पूर्वी बिहार में कई जगहों पर बारिश होगी, वहीं मध्य और पश्चिमी बिहार में भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। 24 जून के बाद बिहार में मानसून का असर बिहार के उत्तरी समेत सीमांचल इलाके में रहेगा। 25 जून को भी अच्छी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने 24 जून के लिए बिहार के मधेपुरा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में इस बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा बताई जा रही है। आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ इस्ट उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के क्षेत्र में बना हुआ है।