NEWSPR डेस्क। महात्मा गंधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में पीएचडी नामांकन में धांधली का मामला एक महीने बाद एक बार फिर गरमाने लगा है। जनअधिकार छात्र परिषद ने तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर महात्मा गॉधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद प्रकाश का पुतला फुंका है।
पुतला फूंकते हुए छात्रों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने यह आरोप लगाया कि 26 जुलाई को जब हमलोगों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था। तो आंदोलन से भयभीत कुलपति टालमटोल के बाद 3 अगस्त को एक जांच कमेटी गठित किया था। कमेटी के नोटिफिकेशन के अनुसार इसकी रिपोर्ट 13 अगस्त 2022 को आ जानी चाहिए थी। लेकिन 23 अगस्त को 20 दिन पुरा हुए, छुट्टी के दिनों को हटा दी जाये।
तो 10 कार्यदिवस भी समाप्त हुए लेकिन विश्वविद्यालय की कमेटी अबतक रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इनकी हरकत बताती है कि ये रिपोर्ट नहीं देने चाह रहे हैं। जाप छात्र परिषद के तिरहुत प्रमण्डल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने यह आरोप लगाया है कि मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाअध्यक्ष अंजनी कुमार झा लगातार इनके सिस्टम को ठेंगा दिखा रहा है तब भी ये निष्पक्षता की दुहाई दे रहे हैं।
अंजनी झा के ऊपर जंच कमेटी बने होने के बाद भी 11 अगस्त को यह नोटिस निकाल देता है कि 16 अगस्त से पीएचडी में नामांकित छात्र कोर्स वर्क में शामिल होंगे। वहीं 23 जुलाई को प्रोटोकॉल को ताख पर रख कर उनके ऊपर बैठे जंच कमेटी के चेयर मैन संतोष कुमार त्रिपाठी को ही चीफ गेस्ट बना देते हैं। तब भी वह पद पर बने हुए हैं और कुलपति निष्पक्ष जंच की दुहाई दे रहे हैं।
जब भी हमलोग कुलपति से फोन पर बात करते हैं। तो कहते हैं कि कमेटी निष्पक्ष जंच करेंगी लेकिन कुलपति खुद फोन पर बात कर जुलोजी विभाग की छात्रा जो पटना हाईकोर्ट में केस की है। उसे फोन कर केस वापस लेने का आग्रह करते हैं। यह साफ साफ हाई कोर्ट का अपमान है। इऩका सिस्टम केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में दो सीट अनुसूचित जाति के होने के बाद एक छात्रा होती है। तब भी नामांकन नहीं देता है।
ये फोन पर दिलासा देते हैं कि उनका एडमिशन कहीं और करवा देंगे। सोंचने वाली बात है कि इतने शिर्ष पर बैठा व्यक्ति अनअरगल बात कैसे कर सकता है। क्या कुलपति नामांकन करवाने वाला कोई एजेंसी चला रहे हैं? किस हैसियत से कुलपति इसतरह की बात करते हैं। हम यह समझते हैं कि केंद्रीय विश्वविद्यालय पुरे मामले में छात्र आंदोलन को दबाने एंव हम आम छात्रों को थकाने की कोशिश में लगी है लेकिन इऩका यह इरादा हम कामयाब नहीं होने देंगे।
कुलपति गांठ बांध लें मीडिया अध्ययन विभाग एंव जुलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष को जबतक पदमुक्त कर कोर्ट गए दोनों छात्रों का नामांकन नहीं लेता है। तबतक हम मैदान से हटने वाले नहीं है। जाप के छात्र नेता आकाश कुमार सिंह ने कहा कि 26 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। फिर राज्य भर के छात्र नायक जुटेंगे। 29 अगस्त से हम आमरण अनशन की तैयारी में भी हैं। हम पूर्व सांसद पप्पू यादव के सिपाही हैं सड़क से सदन तक आपके नापाक हड़कत को नंगा करने में कोई कसर छोड़ने वाले नहीं हैं।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट