NEWSPR डेस्क। कोरोना की वजह से बिहार लौटे प्रवासी श्रमिकों को यहीं रोजगार मिलेगा। उन्हें CM उद्यमी योजना के तहत सरकरा रोजगार मुहैया कराएगी। इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसमें अभी तक 16 हजार लोगों का चयन किया जा चुका है।
फिलहाल इस योजना के तहत 60 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है। इस योजना के तहत 18 कलस्टर बनाकर श्रमिकों को काम देने की व्यवस्था हो रही है। बिहार के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की पहचान के लिए श्रम संसाधन विभाग एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है।
इसमें सभी मजदूरों का नाम, पता और उनके स्किल के साथ ही सम्पर्क नंबर को भी अपलोड किया जाएगा। इसके बाद इसका डेटा तैयार किया जाएगा कि कोरोना काल में लौटे मजदूर अभी कहां काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उनके डेटा में कुछ बदलाव करना होगा तो वह किया जाएगा।
विभाग की ओर से एक स्थायी कॉल सेंटर भी बनाया जा रहा है। इस कॉल सेंटर पर कभी भी कोई मजदूर फोन कर सकता है। यह सेंटर 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा। शिकायत मिलते ही उस मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दी जाएगी ताकि सरकार के स्तर पर उसका समाधान हो सकें।