बिहार में दूध, घी और पैक्ड वाटर सस्ते! सुधा, अमूल और रेल नीर के दामों में 1 से 10 रुपये की कटौती

Jyoti Sinha

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। सुधा दुग्ध उत्पादों, अमूल और रेल नीर के दामों में 1 से 10 रुपये तक की कमी कर दी गई है। नई कीमतें सोमवार, 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। यह कटौती जीएसटी दरों में हालिया सुधार के कारण संभव हो पाई है।

सुधा उत्पादों में कीमतों में कटौती

  • टेबल बटर 50 ग्राम: 32 से घटकर 31 रुपये
  • टेबल बटर 100 ग्राम: 56 से घटकर 55 रुपये
  • टेबल बटर 500 ग्राम: 275 से घटकर 270 रुपये
  • पनीर 100 ग्राम: 47 से घटकर 46 रुपये
  • पनीर 200 ग्राम: 90 से घटकर 85 रुपये
  • पनीर 500 ग्राम: 210 से घटकर 205 रुपये
  • टोन्ड मिल्क 1000 एमएल: 74 से घटकर 73 रुपये
  • डीटीएम मिल्क 1000 एमएल: 70 से घटकर 68 रुपये
  • स्पेशल पाउच घी 500 एमएल: 320 से घटकर 315 रुपये
  • टेट्रा पैक घी 500 एमएल: 330 से घटकर 325 रुपये
  • स्पेशल टिन पैक घी 1 किलो: 650 से घटकर 640 रुपये

कॉम्फेड ने बताया कि यह मूल्य कटौती सीधे उपभोक्ताओं को फायदा पहुँचाएगी।

अमूल उत्पादों में भी कटौती
अमूल ने करीब 700 उत्पादों के दाम कम करने की घोषणा की है। 22 सितंबर से मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स सस्ते हो जाएंगे। अमूल ने स्पष्ट किया कि जीएसटी में हुई कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों को मिलेगा।

रेल नीर की कीमतों में भी कमी
रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला पैक्ड वाटर ‘रेल नीर’ अब घटे हुए दाम पर उपलब्ध होगा।

दरअसल, जीएसटी में हुआ सुधार
हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने के लिए चार स्लैब घटाकर दो कर दिए गए हैं। अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब प्रभावी रहेंगे। पहले 12 और 28 प्रतिशत स्लैब भी लागू थे।

इस कदम से बिहार के उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर सीधा लाभ मिलेगा और घरेलू बजट में राहत आएगी।

Share This Article