राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथा मोड़ पर आज एक दूध से भरा टैंकर अचानक सड़क पर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग डब्बे और बाल्टियाँ लेकर घरों से बाहर निकल आए और दूध लूटने की होड़ मच गई।
इस दुर्घटना में टैंकर एक ऑटो पर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, वहीं दूसरी ओर भीड़ मौके से दूध समेटती रही।
जानकारी के मुताबिक, घायलों में ऑटो चालक भी शामिल है। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। फिलहाल प्रशासन की ओर से टैंकर को हटाने का काम जारी है और स्थिति सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।