NEWSPR डेस्क। पटना सिटी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे बिहार में आचार संहिता लागू है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे बिहार में सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी है. हर गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. जिसका परिणाम भी सामने देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में आज मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो गाड़ी से करीब 4 लाख 62 हज़ार रुपये की बरामदगी की गयी है. हालांकि पुलिस बरामद किए हुए रकम को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
वही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह रकम किस तरह के उपयोग के लिए ले जाया जा रहा था और कहा ले जाया जा रहा था. पुलिस हर पहलु पर जाँच कर रही है।