NEWSPR डेस्क। मुंगेर के नयारामनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को चार देसी पिस्तौल के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा शर्मा टोला निवासी राजेश शर्मा उर्फ भक्कु शर्मा की पत्नी बबीता देवी बतायी जाती है. उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं महिला की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.
पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जमुई से एक महिला बस से आ रही है, जो वहां से भारी मात्रा में हथियार तस्करी करके ला रही है. इसके बाद एनएच-80 पर नायारामनगर पुलिस थाना के सामने ही वाहन जांच शुरू किया, इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध महिला के थैले की तलाशी ली जिससे चार देसी पिस्तौल बरामद किया गया.
गिरफ्तार महिला की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा शर्मा टोला निवासी राजेश शर्मा उर्फ भक्कू शर्मा की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि जमुई जिले से वह हथियार तस्करी कर मुंगेर लेकर आ रही थी. पुलिस ने उससे पूछताछ की. उससे मिले इनपुट पर पुलिस छापेमारी की योजना बना रही है, उन्होंने बताया कि पुलिस दबिश के कारण मुंगेर में हथियार निर्माण पर व्यापक असर पड़ा है. इसके कारण दूसरे जिलों में हथियार का निर्माण कर मुंगेर लाया जा रहा है.
महिला से पूछताछ के क्रम में जमुई जिला के खैरा में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. क्षेत्र के हथिया पत्थर में अवैध रूप से हथियार बनाये जाते थे. महिला खैरा से हथियार लाकर मुंगेर में सप्लाई करती थी. मुंगेर एसपी ने इसकी सूचना जमुई एसपी को दी. जिसके आधार पर छापेमारी हुई तो मिनीगन फैक्ट्री से कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए.