NEWSPR डेस्क। पटना गंगा नदी में अवैध बालू खनन का कार्य जोरों पर है। दिनदहाड़े से लेकर रात्री के अंधेरे में सैकड़ों नाव से बालू का अवैध खनन किया जा रहा हैं। मुख्यालय में शिकायत पहुंचने के बाद खनन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से रेड किया। इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं 2 नाव जब्त हुई। जबकि कई बालू माफिया से जुड़े बालू लदे नाव को लेकर फरार हो गये। खनन विभाग की टीम ने दीघा थाना में एफआईआर किया हैं।
सवाल यह है की दीघा-दानापुर-कुर्जी तक गंगा नदी में बालू खनन कैसे हो रहा है। जबकि पुलिस थाना की दूरी महज 2 किलोमीटर एवं खनन कार्यालय 4 किलोमीटर की दूरी पर हैं। नजदीक में जब ऐसी स्थिति है तो जिले के दूर-दाराज बालू घाटों की क्या स्थिति रहती होगी यह कहने की जरूरत हैं। बालू के कारण सड़क जाम की स्थिति से लोग जूझ रहे है वहीं दुर्घटना की दावत लदे बालू से पानी सड़क पर गिर रहा है और पीछे के वाहनों का चक्का फिसलन से प्रतिदिन सड़क दुर्घटना के कई शिकार हो रहे है। इससे स्पष्ट होता है की नदी में भरे पानी के अंदर से बालू का खनन किया जा रहा हैं। जबकि पानी के अंदर से बालू खनन करने पर रोक है।