NEWSPR डेस्क। बिहार के सियासी महकमे में हलचल है। जदयू और भाजपा के बीच मनमोटाव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे। वहीं कल ही जदयू के विधायक को 72 घंटे तक पटना छोड़कर कहीं नहीं जाने की खबरें उड़ने लगी। इस मुद्दे पर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है। पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं है।
जातीय जनगणना के मुद्दे पर लेसी सिंह ने कहा कि सीएम ने बहुत पहले से जातीय जनगणना के पक्ष में रहे हैं। जब सीएम ने यह कह दिया है कि जातीय जनगणना होगी तो होगी। साथ ही कहा कि इसके लिए सर्वदलीय बैठक होगी और प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराया जाएगा। जातीय जनगणना पर बीजेपी के साथ आने पर लेसी सिंह ने कहा कि जब विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था।
उस वक्त भाजपा की भी सहमति थी। इसके साथ ही कहा कि सभी दल को यह अधिकार है कि वह अपने पार्टी के अंदर मुद्दे पर विचार करें। भाजपा भी जातीय जनगणना के मुद्दे पर अपने पार्टी के अंदर विचार कर रही है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भी सभी दल के नेता मिल चुके हैं फिर ऐसा कैसे कह सकते हैं कि भाजपा इसके विरोध में है। वहीं नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिल्कुल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे और सरकार 2025 तक चलेगी और एनडीए में सब कुछ ऑल इज वेल है।