राहुल गांधी के हालिया बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। दरभंगा स्थित अंबेडकर छात्रावास में प्रशासनिक अनुमति न मिलने के बावजूद राहुल गांधी के वहां पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार में मंत्री मदन साहनी ने कड़ा बयान दिया है।मदन साहनी ने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस और कमजोर होती जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस पूरी तरह विफल हो चुकी है और उनके कार्यक्रमों में लोगों की भागीदारी न के बराबर होती है।
इसी वजह से राहुल गांधी अब राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं।एफआईआर दर्ज होने के बाद राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा इसे ‘सम्मान’ बताए जाने पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी सोच यही है, तो फिर कुछ कहना बेकार है। लेकिन स्पष्ट कर दिया कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पार्टी इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के रूप में देख रही है, जबकि बिहार सरकार इसे कानून व्यवस्था का मुद्दा बता रही है।