मुकेश सहनी बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री, अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर जाहिर की इच्छा, ये भी कहा-उनके जैसा ही हो गया है लालू परिवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी अपनी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का तीसरा स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी महत्वकांक्षा खुलकर जारी कर दी है। मुकेश सहनी ने कहा कि राजनीति में हर व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है। मंत्री के बाद हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। उनकी भी ये इच्छा है कि वो मुख्यमंत्री बने। ये निषाद समाज के लिये गर्व की बात है। नीतीश कुमार के रिटायर होने के बाद वो बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि उपचुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार नहीं जीतते तब नीतीश कुमार की सरकार संकट में आ सकती थी।

लालू प्रसाद से बातचीत पर पर उन्होंने कहा कि लालू जी से उनकी बात होते रहती है, पर इस बार पटना में उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर तंज भी कसा। लालू परिवार के अचानक दिल्ली जाने पर उन्होंने कहा कि ये परिवार अब प्रवासी हो गये हैं। जैसे हम प्रवासी बनके मुंबई चले गये थे, वैसे ही ये परिवार भी अब प्रवासी हो गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बने एक साल हो गया है। इस दौरान तेजस्वी यादव ज्यादातर बिहार से बाहर ही रहे हैं। उन्हे दिवाली में बिहार में ही रहना चाहिये था।

मुकेश सहनी ने कहा कि कोई राम को मानता है कोई रहीम को मानता है। हम फूलन देवी को मानते हैं। इसलिये उत्तर प्रदेश में हर घर के लिये उनकी प्रतिमा बनवा रहे हैं। हर प्रतिमा के सामने एक दीप जलेगा। अयोध्या में भगवान राम की नगरी में दीप उत्सव की तरह ये कार्यक्रम किया जा रहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि योगी जी ने फूलन देवी की प्रतिमा नहीं लगाने दी थी इसलिये हम घर-घर फूलन देवी की प्रतिमा भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी घर-घर भेजने के लिये 50 हजार प्रतिमा बनवाई है गई है। हमारी पार्टी यूपी की 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यूपी में हमारी निषाद चेतना रैली को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हमारी पार्टी बेहतर काम कर रही है।

Share This Article