NEWSPR डेस्क। बिहार में आज 24 विधान परिषद सीटों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सभी पार्टी और उनके उम्मीदवार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने मत का प्रयोग किया और दावा किया कि पूरे बिहार में NDA की भारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि नालंदा ज़िले से NDA से जद(यू) प्रत्याशी रीना यादव की जीत पक्की है। एक तरफा वोटिंग हो रहा है। इनकी जीत 100% सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के काम विज़न और त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि के कार्य से सहमत हैं और NDA के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। 7 अप्रैल को 12 बजे तक महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा और जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए माफी मांगने का काम करेंगे। वहीं जनप्रतिनिधियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार नई रणनीति तैयार कर रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति के सवाल पर कहा कि वायुमंडल में हवाएं चलती रहती है व्यक्तिगत कोई रुचि नहीं है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट