NEWSPR DESK PATNA– बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में करेंगे। इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, और जिलाधिकारी राजीव रोशन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एम्स स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लगभग 1000 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
इस अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं, जिसके कारण संपूर्ण मिथिला क्षेत्र में भारी उत्साह का माहौल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, तथा राज्य और केंद्र सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। सांसद ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के 8.30 करोड़ लोगों का सपना अब पूरा हो रहा है। एम्स में इन लोगों का इलाज होगा, लाखों को चिकित्सा सेवाएँ मिलेंगी, सैकड़ों छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे और हजारों को सरकारी नौकरियाँ प्राप्त होंगी।
बता दें कि एम्स का निर्माण शोभन बाइपास में 1261 करोड़ से होना है। केंद्र सरकार 25 अक्तूबर को इसके लिए इ- टेंडर के माध्यम से निविदा निकाल दी है। एम्स में आइसीसीयू, क्रिटिकल केयर आदि विभागों के लिए 175 बेड, सर्जरी, ऑर्थो, ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग में 120 बेड, मेडिसिन विभाग में 60, पीडियाट्रिक में 60 बेड, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 75 बेड, डर्मेटोलॉजी में 15 बेडों की व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार दरभंगा एम्स में कुल 750 बेड होगा।