स्वतंत्रता दिवस पर बिहार में मंत्री नहीं फहरा पायेंगे झंडा, राज्य सरका ने लगाई रोक, जानें पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार सरकार में शामिल मंत्री इस बार झंडोत्तोलन नहीं कर पायेंगे। दरअसल बिहार सरकार ने एक आदेश जारी किया है। इसके तहत जिले में कमिश्नर और डीएम ही तिरंगा फहरायेंगे। जिलों में जिलाधिकारी और प्रमंडलों में प्रमंडलीय आयुक्त झंडा फहराएंगे। कैबिनेट विभाग के विशेष सचिव की तरफ से सभी जिलाधिकारियों और प्रमंडलीय आयुक्तों को यह पत्र जारी किया गया है।
आपको बता दे कि साल 2020 मेंजिलों के प्रभारी मंत्रियों को स्वतंत्रता और गणतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने से रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने इस बार भी उन्हें झंडोत्तोलन करने की इजाजत नहीं दी। कोरोना को देखते हुए इसबार झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी डीएम और कमिश्नर को दी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को बेहद छोटा रखने का भी निर्देश दिया गया है। समारोह के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा। सरकार के इस आदेश से मंत्रियों में निराशा है। कई ऐसे नए मंत्री हैं, जो इस बार जिले में पहली बार झंडोत्तोलन करने के लिए तैयारी कर चुके थे, लेकिन सरकार ने महामारी का हवाला देते हुए उनके झंडोत्तोलन पर रोक लगा दी।

Share This Article