NEWSPR डेस्क। वैशाली जिले के महुआ थाना इलाके के मिल्की गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ शनिवार की देर रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवी तत्वों ने हमला कर दिया। इसमें महुआ थाना के थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि महुआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा के नेतृत्व में महुआ थाना की पुलिस और सदर थाना की पुलिस मारपीट मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मिल्की गांव गई थी। इस दौरान ही पुलिस टीम को गांव में चारों ओर से उपद्रवियों ने घेर लिया। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
इसके बावजूद पुलिस मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। उधर, पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद महुआ DSP पूनम केसरी के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम पर हमला करने के कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।