NEWS PR डेस्क। भागलपुर, जीरोमाइल थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योति बिहार के समीप माइनिंग ऑफिसर महेश सिंह के द्वारा वाहन जांच करने के दौरान स्थानीय लोगों ने हाथापाई की। घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल थाना संध्या गस्ती पुलिस टीम एएसआई कुमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच मामले को सुलझाने की कवायद शुरू की। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक न मानी जिसकी जानकारी मिलने पर स्वतः जीरोमाइल थाना प्रभारी राज कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले को लेकर एक्शन में आते हुए माइलिंग पदाधिकारी को थाना पर ले आई जहां पर संबंधित मामले की लिखित आवेदन दिये जाने की कवायद शुरू की।
घायल माइनिंग ऑफिसर जीरोमाइल थाने में रिपोर्ट लिखवाई, वहीं इस मारपीट की घटना में माइलिंग पदाधिकारी के अलावा उनके वाहन चालक को भी गम्भीर चोटे आई है। वही थाना प्रभारी ने त्वरित इंजुरी दस्तावेज तैयार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजवाया गया है। वही मामले को लेकर माइनिंग ऑफिसर ने बताया कि बिहार माइनिंग नियमावली के तहत ऑवर लोडिंग वाहनों की जांच के लिए क्षेत्र में निकले थे, जहां पर एक ऑवर लोडिंग ट्रैक्टर चालक के द्वारा ओवरलोड खनिज पदार्थ की ढुलाई की जा रही थी। जिसके लिए वाहन को रोक कर जांच करने के क्रम में ट्रेक्टर वाहन मालिकों व उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट शुरू कर दी। इसी का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक को खनिज पदार्थ लदे ट्रैक्टर को लेकर भागा दिया गया है।
रिपोर्ट- शयामानंद सिह, भागलपुर