भागलपुर ,फसल की कटाई शुरू होते ही एक बार फिर पुलिस जिला नवगछिया में विवाद बढ़ने लगा है.दियारा इलाके में अपराधी किसानों की फसल जबरन -काटकर ले जा रहे हैं. मामला थानों में भी पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.जब कि कुछ दिन पहले एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा था कि किसानों की फसल सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाई जाएगी दियारा इलाके में घुड़सवार दस्ते और एसटीएफ की टीम की तैनाती की जाएगी लेकिन अब तक यह व्यवस्था नहीं की गई है. साहू परबत्ता के किसान अनिलेश कुमार साहू के 5 बीघे में लगी गेहूं की फसल अपराधी जबरन काटकर ले गए इसको लेकर पीड़ित किसान ने एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाई है.इसमें कहा है कि इस्माइलपुर दियारा मैं उनके खेत पर चंदन मंडल अपने साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा और जबरन फसल काटवाकर ले गया.
जबकि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है इसकी जानकारी इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की वहीं इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि जमीन विवाद का मामला बहुत पुराना है चंदन कुमार द्वारा म्यूटेशन कराने की बात कही जा रही है. वहीं अनिलेश कुमार साहू का कहना है कि जमीन पर टाइटल चल रहा है.सीओ के समक्ष दोनों पक्षों को कागजात लेकर बुलाया गया है.कागजात देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है इधर, इलाके के अन्य किसानों की भी चिंता बढ़ गई है नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ किसानों ने कहा कि हमारे खेतों में फसल पककर तैयार है लेकिन अपराधियों के भय से हम फसल काटने नहीं जा रहे हैं.