नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। घटना देर रात की है, जब तेल्हाड़ा पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकंगरसराय पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद हीपुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर तेल्हाड़ा थाना में पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्तों की पहचान की गई है, जिनमें से एक अभियुक्त (विधि विरुद्ध बालक) को निरूद्ध करने में सफलता प्राप्त की गई है। दूसरे अभियुक्त (विधि विरूद्ध बालक) के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।