मुजफ्फरपुर में बदमाशो का उत्पात- महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार अपराधियों ने मचाया उत्पात, इस घटना में एक महिला की गोली मारकर हत्या, जबकि शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो बदमाशो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

जानकारी के अनुसार देर रात कटरा थाना क्षेत्र में लूट की नियत से कई बदमाश एक घर में घुस गए, वही लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने गृह स्वामी पर हमला दिया, जिसमे बुजुर्ग महिला की गोली मार दी, जिसका की इलाज के दौरान में मौत हो गई, वही पुरुष गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

बताया गया घटना कटरा थाना क्षेत्र के सोनपुर पंचायत के वार्ड 5 की बताई गई है. जहां गृह स्वामी नथुनी शर्मा की 70 वर्षीय पत्नी दुखी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इधर गृहस्वामी के शोर मचाने पर ग्रामिणों के सहयोग से दो अपराधी को पकड़ा गया. ग्रामीणों ने दो बदमासो को पकड़कर पहले खूब पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी विद्यासागर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर डॉग स्क्वायड की टीम मौके तपशिष में जुटी है.

Share This Article