News PR Live
आवाज जनता की

भारतीय कप्तान मिताली राज ने रचा इतिहास, 6 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 6 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। पहले लीग मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उन्हें रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। मिताली राज अब सबसे ज्यादा आइसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन बनाए।

मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने अब तक कुल 6 आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। मिताली राज ने एक साथ डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिन्होंने पांच-पांच महिला वर्ल्ड कप खेले थे। वहीं झूलन गोस्वामी और कैथरीन ब्रंट का भी यह पांचवां महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है। मिताली राज 2022  से पहले 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं मिताली राज ने सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद की बराबरी की है। पुरुष खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद छह-छह वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। अब मिताली राज ने इन दोनों की बराबरी कर ली। तेंदुलकर ने भारत के लिए 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।

मिताली राज दो वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाली एकमात्र कप्तान है। भारत ने 2017 वर्ल्ड कप से पहले 2005 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

39 साल की मिताली राज का वनडे क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने भारत के लिए अब तक 226 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 51.56 की औसत से 7632 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक शामिल है। मिताली राज का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 125 रन है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.