Women’s World Cup: भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम एक और रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को भी छोड़ा पीछे, रचा इतिहास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट की टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरते ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अब वह अपने इस मैच को जीतकर और भी खास बनाना चाहेंगी।

दरअसल, मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है। बेलिंडा ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 23 वनडे मैच खेले थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तक मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 23 में से 14 मैच जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा था। वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान जीत के मामले में मिताली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व कप्तान शेरॉन ट्रेडरिया भी दूसरे नंबर पर ही हैं।

यदि मिताली राज अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को शिकस्त देती हैं, तो वह जीत के मामले में शेरॉन को पीछे छोड़ देंगी। जीत के मामले में बेलिंडा क्लार्क अब भी टॉप पर हैं। उन्होंने 23 में से 21 मैच जीते थे।

मिताली ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप (पुरुष-महिला) में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में 23 वनडे खेले थे। तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 17 मैच खेले थे।

बता दें कि इससे पहले मिताली राज 6 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी है। ये मुकाम उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले मैच के दौरान हासिल किया था।

Share This Article