JMM विधायक को घर में घुस कर गाली गलौज, जान से मारने की मिली धमकी , कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान .. विधायक ही सुरक्षित नहीं तो जनता किसके भरोसे ???

Patna Desk

NEWSPR/DESK : जब राज्य सरकार के आधार जिन्हे हम विधायक बुलाते हैं उन्हें ही घर में घुस कर जान से मार देने की धमकी मिलने लगे तो सोचिये बाकि सूबे की जनता किसके भरोसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करे। जी हाँ , ये आलम है आजकल झारखंड का जहाँ गुमला के बिशुनपुर विधायक जेएमएम के चमरा लिंडा को जमीन माफिया ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक का आरोप है कि संबो गांव निवासी समीर मुंडा और टुडुल निवासी अनिल मुंडा उर्फ चरकु मुंडा ने घर में घुसकर उनके साथ गाली-गलौच की है और जान से मारने की धमकी भी दी है। इसको लेकर विधायक ने थाना में केस दर्ज कराया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल

जब विधायक खुद से ये बोलने लग जाएँ की उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उनके घर में लोग घुस क्र गली गलौच कर रहे हैं तो सोचिये की झारखण्ड में कानून व्यवस्था का क्या आलम होगा।

क्या है मामला

दरअसल विधायक की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार वो तुंदुल डोरिया टोली में रहते हैं और वर्तमान में इस इलाके में जमीन माफिया का बोलबाला है। वो लोग काफी दबंग हैं, वो इस इलाके के सभी आदिवासी रैयत की जमीन को लूटने और मारपीट के आदी हो चुके हैं। इन लोगों का मन इतना बढ़ गया है कि क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक जमीन को भी बेच रहे हैं ।

विधायक ने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है

आरोपी समीर मुंडा और अनिल मुंडा का कहना है कि विधायक चमरा लिंडा का आरोप बेबुनियाद है । हमलोगों की खानदानी जमीन को उन्होंने घेराबंदी कर रास्ता बंद कर दिया है । इसी संबंध में बात करने उनके आवास गए थे तो उन्होंने धौंस दिखाया और नगड़ी थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधायक ने कहा कि गांव की भुइहरी और पहनाई जमीन को बांटकर हमको भी हिस्सा दो. विधायक के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए नगड़ी पुलिस समीर और अनिल से पूछताछ कर रही है ।

 

Share This Article