बेउर जेल के चार कक्षपाल और एक सिपाही बर्खास्त, अनंत सिंह मामले में प्रशासनिक कार्रवाई, विधायक के पास से मिला था मोबाइल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बीते दिनों पटना के बेउर जेल में अचानक कार्रवाई होने से अनंत सिंह के ऊपर ऐक और नया मामला सामने आया था। जिसमें प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल के तीन कक्षपाल एवं एक उच्च कक्षपाल को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर अनंत सिंह से पूछताछ की जाएगी। जिसके लिए पुलिस कोर्ट में आज आवेदन देने वाली है।

बता दें कि ल में चार दिन पहले हुए छापेमारी में बाहुबली अनंत सिंह के वार्ड से मोबाइल बरामद किया गया था। इसके साथ ही उनके पास 6 से 8 सेवादार भी मौजूद थे। जो जेल में उनकी सेवा कर रहे थ। जिसे लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस मोबाइल जेल के अंदर कैसे और किसके प्रयास से आया इसे भी पता लगाने में जुट गई है। छानबीन के क्रम में कई बातें सामने आई।

जिसके बाद प्रशासन ने बेउर जेल के कक्षपाल सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास चंद्र एवं उच्च कक्षपाल अरुण मिस्त्री को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा है, जबकि एक सिपाही पूर्व सैनिक गौरी शंकर सिंह को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अब अनंत सिंह से पूछताछ करेगी। जिसके लिए सारे प्रोसिडिंग कर रही।

Share This Article