जल्द खरीदेगी ढाई करोड़ का मोबाइल लोकेटर, अब नहीं बच पाएंगे अपराधी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना अपराधियों का लोकेशन ट्रेस करने के लिए बिहार पुलिस अब मोबाइल लोकेटर से लैस होगी। बिहार पुलिस जल्द ही इसकी खरीद करेगी। फिलहाल बिहार के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने से वह कई मामलों में संदिग्धों तक पहुंचने में उसे कठिनाई होती है। लेकिन मोबाइल लोकेटर के उपलब्ध होने से पुलिस संदिग्धों के इतनी करीब होगी कि वह उसे आसानी से दबोच सकती है।

सूत्रों के अनुसार मोबाइल लोकेटर की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है। बिहार पुलिस के पास पहले से रियल टाइम मोबाइल ट्रैकर सिस्टम उपलब्ध है। इसके जरिए पुलिस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे संबंधित व्यक्ति के बारे में यह पता कर सकती है कि उसका मूवमेंट क्या है और वह कहां-कहां से गुजर रहा है।

इसके जरिए बिहार पुलिस कई मामलों में अपराधियों व संदिग्धों को ट्रैक भी करती रही है। लेकिन मोबाइल लोकेटर के जरिए यह पता चल जाएगा कि मोबाइल का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति कहां खड़ा है या रह रहा है। यानी पिन प्वाइंट लोकेशन होगा पुलिस के पास। मोबाइल लोकेटर के अलावा पुलिस बीएसएनएल से 10 सेटेलाइट फोन का भी खरीद करेगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article