राजधानी पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक महिला जो एक निजी अस्पताल में कार्यरत है, ड्यूटी खत्म कर अनीसाबाद स्थित अपने घर लौट रही थी। जब वह हाईकोर्ट के पास पहुंची, तो उसने अपनी मां को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला।
इसी दौरान ऑटो में सवार चालक ने अचानक उसका मोबाइल छीन लिया और तेजी से फरार हो गया।मोबाइल छीनने के दौरान महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे उसे चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई