NEWSPRडेस्क। भागलपुर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत डीआरडीए परिसर में एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल का कार्यक्रम किया। बता दें कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह हर साल 15 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाया जाता है। उसी के तहत एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरूक किया। साथ ही भूकंप से बचने का तरीका बताया। उस पर इस मॉकड्रिल में बताया गया कि भूकंप क्या है, भूकंप आने से पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। भूकंप आ जाए तो क्या करें और भूकंप समाप्त हो जाए तो क्या करना चाहिए।
साथ ही बिहार में भूकंप जोन के तहत कौन-कौन सा जिला है उसे भी बताया गया,। वहीं एसडीआरएफ के पदाधिकारी ने कहा कि भूकंप के समय झुको, ढ़को और पकड़ो के फार्मूले को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बिहार के जोन 5 में सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, किशनगंज, अररिया में विशेष झटके का असर देखा जाता है। वहीं भागलपुर पटना जैसे शहर जोन 4 में आते हैं।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर