मोदी सरकार ने बिहार को दिया गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन एक्सप्रेसवे का तोहफा

Patna Desk

Bihar News: बिहार को एक और बड़ी सौगात मिली है, जब मोदी सरकार ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी। यह एक्सप्रेसवे 568 किलोमीटर लंबा होगा और बिहार के आठ जिलों से होकर जाएगा। इस परियोजना का 73% यानी 417 किलोमीटर हिस्सा बिहार में बनेगा। इसकी कुल लागत ₹37,645 करोड़ तय की गई है, जिसमें बिहार का हिस्सा ₹27,552 करोड़ होगा।

इस परियोजना की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे राज्य के परिवहन नेटवर्क को और आधुनिक बनाएगा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई बढ़ेगी और यातायात सुगम तथा तेज़ होगा। यह एक्सप्रेसवे 120 किमी प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे 39 प्रखंडों और 313 गांवों को लाभ मिलेगा।

इस परियोजना में गंडक और कोसी नदियों पर नए पुलों का निर्माण और जरूरी रिअलाइनमेंट भी शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा और मधुबनी को भी इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना बिहार में व्यापार, निवेश और औद्योगिक विकास को नई दिशा देगी, साथ ही उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर होने से पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share This Article