मोदी सरकार चम्पारणवासियो को देने जा रही बड़ा तोहफा,होगा बस स्टैंड का जिर्णोद्धार

Patna Desk

NEWSPR DESK- केंद्र की मोदी सरकार चम्पारणवासियो को बड़ा तौफा देने जा रही है पूर्वी चंपारण के मोतिहारी सरकारी बस स्टैंड के जिर्णोद्धार करने का बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत एनटीपीसी के माध्यम से एक करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से सरकारी बस स्टैंड में वेटिंग हॉल अत्याधुनिक शौचालय ,पार्क, लाइटिंग,फाउंटेन के साथ-साथ खूबसूरत भवन बनाने का निर्णय लिया है जिसका निर्माण कार्य तेज गति से शुरू हो गया है जो अगले 2025 के जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा ।

लगातार सरकारी बस स्टैंड से यूपी,नेपाल के साथ-साथ कई जिलों के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है वहीं यात्रियों को परेशानी ना हो इसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी बस पड़ाव को अत्याधुनिक सुविधा देने का फैसला लिया है और इसको लेकर निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है वही बस स्टैंड के कायाकल्प कार्य की देख रेख कर रहे राजकुमार से बात करते हुए कहा की ढाई एकड़ में बस पड़ाव का जिर्णोधार किया जा रहा है वही केंद्र की सरकार 1 करोड़ 34 लख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर रही है जिसमें पार्क, फाउंटेन यात्री शेड, प्रतीक्षालय, हाईटेक शौचालय के साथ-साथ कई अत्याधुनिकसुविधा भी दी जाएगी। अगले 4 महीने में लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

Share This Article