निगरानी कि टीम ने 25 हजार रुपया घूस लेते क्लर्क को किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। निगरानी विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी ब्यूरो की टीम ने एक सरकारी कर्मी को 25 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी ने गोपालगंज में छापेमारी कर स्थापना लिपिक शकील अहमद को 25,000/- लेते गिरफ्तार किया है.

उसकी गिरफ्तारी इंदिरा आवास भवन बरौली के मीटिंग हॉल से की गई है. परिवादी प्रदीप कुमार राय ने निगरानी ब्यूरो से शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी शकील अहमद स्थापना लिपिक प्रखंड कार्यालय बरौली के द्वारा सेवांत लाभ के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है.

सत्यापन के बाद निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. उसके बाद आज 25,000 घूस लेते उसे गिरफ्तार किया गया है. घूस लेते गिरफ्तार कर्मी को मुजफ्फरपुर के निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

Share This Article