भागलपुर में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिले सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत मिली है।
हालांकि बारिश ने राहत के साथ-साथ परेशानी भी बढ़ा दी है। शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक से दो दिनों तक इसी तरह बारिश होने की संभावना बनी हुई है।