मिले अधिक कोरोना के नए मरीज तो इलाका हुआ सील, लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा खाने का सामान

PR Desk
By PR Desk

गुमलाः कोरोना बीमारी के बढ़ते प्रकोप के कारण शास्त्री नगर मोहल्ला को सील कर दिया गया है। यहां के नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं से वंचित रखा गया है। जिसके कारण नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आम नागरिक का कहना है कि मोहल्ले को ब्रैकेटिंग तो जरूर किया गया है। जरूरी चीजें जैसे दूध, सब्जी, गैस, राशन इत्यादि समान का प्रबंध कराना जिला प्रशासन व वार्ड पार्षद को करना है मगर उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

वहीं लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नागरिकों को बाजार जाने की अनुमति नहीं मिलने से मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। कई लोगों ने शिकायत की है कि मूलभूत सुविधाएं प्रशासन शीघ्र उपलब्ध कराएं नहीं तो लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है।                            

इधर ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी ने कहा कि नागरिकों के सामान की आपूर्ति के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व वार्ड पार्षद की जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जो कठिनाई हो रही है उससे हुए उच्च अधिकारियों को सूचित कर देंगे। हालांकि मूलभूत सामानों की आपूर्ति प्रशासन द्वारा की जा रही है।

मालूम हो कि 29 अगस्त से इस मोहल्ले को सील कर दिया गया है, मगर अन्य नागरिकों को अभी तक सैंपल नहीं लिया गया है। जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं अन्य मूलभूत सामान्य की आपूर्ति नहीं होने से कभी भी आमजन गुस्सा भड़क सकता है। जरूरत है कि मूलभूत सुविधा बहाल हो इसके लिए प्रशासन को तुरंत पहल करनी चाहिए।

वहीं मामले को लेकर मीडियन ने अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव से बातचीत कर मामला की जानकारी दी और समस्या से अवगत भी कराया गया है। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र कूमार देव बताया कि एक साथ अधिक मामले सामने आने के बाद से एरिया को सिल किया गया और इस दौरान मूल भुत सुविधा के लिए बी.डी.ओ को निर्देश दिया है। लेकिन लोगों की दैनिक समान नहीं मिल रहा है।  इस तरह के मामले की जानकारी अभी हमें नहीं मिली है, इस दौरान उन्होंने जांच करने की बात कही है।

गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट

Share This Article