नियुक्ति वर्ष का हाल बेहाल,सरकार के 6,50,000 से अधिक पोस्ट खाली, फिर भी नहीं मिल रही नौकरी
झारखंड में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है l वहीं दूसरी तरफ उतनी ही तेजी से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की संख्या भी घट रही है l यानी रिक्त पदों की संख्या बढ़ रही है l राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 56 फीसदी पद रिक्त हैं l इसके बाद भी राज्य के युवा एक अदद नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं l
राज्य की सरकार के विभिन्न विभागों में 6,64,565 पद रिक्त हैं l झारखंड सरकार में कुल 11,84,012 पद सृजित हैं l इनमें से सिर्फ 5,19,447 पदों ही लोग कार्यरत हैं l यानी राज्य सरकार के 56 प्रतिशत पद अब भी रिक्त हैं l
सरकार की ओर से तैयार रिक्त पदों के ब्योरे में बताया गया है कि कुल 3,38,641 पद ही नियमित हैं l इन पदों पर फिलहाल 2,29,240 लोग कार्यरत हैं l आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न विभागों में सहायता अनुदान पर किये जाने वाले कार्यों के लिए 8,17,673 पद सृजित हैं l यह नियमित सरकारी कुल पदों का करीब 2.5 गुना है l इनमें 2,71,831 पदों ही लोग कार्यरत हैं l शेष 5,45,874 रिक्त हैं l
प्रोफेशनल के 5,423 पद पड़े हैं खाली
नियत पारिश्रमिक व अनुबंध (सामान्य) के कुल 15,702 पद सृजित हैं. इनमें 11,835 पर लोग कार्यरत हैं और 3,867 पद रिक्त हैं. इसी तरह नियत पारिश्रमिक व अनुबंध के आधार पर प्रोफेशनल के लिए कुल 11,996 पद सृजित हैं. इनमें 6,573 प्रोफेशनल ही कार्यरत हैं और उनके 5,423 पद खाली पड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :
विभिन्न विभागों में रिक्तियों का ब्योरा
विभाग . स्वीकृत कार्यरत रिक्त
राज्यपाल सचिवालय
140 135 04
वन पर्यावरण 7524 2908 4616
कृषि पशुपालन 14778 5178 9600
भू-राजस्व, निबंधन 11199 6364 4835
भवन निर्माण 1765 786 979
उच्च व तकनीक शिक्षा 1942 655 1287
विभिन्न विभागों में रिक्तियों का ब्योरा
विभाग स्वीकृत कार्यरत रिक्त
स्कूली शिक्षा व साक्षरता 88010 72141 15869
स्वास्थ्य,चिकित्सा परिवार कल्याण 40159 17679 22480
कार्मिक प्रशासनिक व राजभाषा 72557 41299 31258
मंत्रिमंडल सचिवालय 1175 552 623
मंत्रिमंडल निर्वाचन 126 110 16
विधि विभाग 8475 5768 2977
योजना सह वित्त 1382 1047 335
पेयजल 4549 2817 1732
नगर विकास व आवास 111 67 44
खान व उद्योग 2928 1047 1881
श्रम नियोजन 44060 1397 2662
खाद्य आपूर्ति 1372 580 792
वाणिज्यकर 925 644 281
जल संसाधन 12800 7630 5170
परिवहन 374 213 161
गृह,कारा,आपदा 101592 81706 19886
उत्पाद 1125 350 775