मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित भरथुआ पंचायत के अलीनगर बांध के पास देर रात एक भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। इस घटना में लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। रात के समय आग एक घर में लगी और जब तक लोग समझ पाते, आग ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्थानीय लोग किसी प्रकार से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस घटना के समय पीड़ित परिवार अपने घरों में सो रहे थे, जब अचानक आग ने उनका सब कुछ छीन लिया।घर से सामान निकालने का कोई अवसर नहीं मिला और लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। अब ठंड के मौसम में इन परिवारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वे कहां रात बिता सकते हैं। पीड़ित परिवार इस समय बहुत कठिनाई में हैं और उन्हें अपनी अगली योजना को लेकर चिंता हो रही है।