सुबह सवेरे बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

NEWSPR/DESK : सुबह सवेरे बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

  1. मीठापुर बस टर्मिनल का काम नहीं हुआ पूरा मुख्य सड़क के निर्माण का कार्य अभी भी है अधूरा बैरिया से मीठापुर बस टर्मिनल 15 जुलाई तक शिफ्ट करने का था लक्ष्य ।
  2. पटना–बालू माफिया के साथ साठगांठ को लेकर सीओ पर हुई कारवाई कोइलवर,बिक्रम,बिहटा,फुलवारीशरीफ,और घोसी, के सीओ पर हुई कारवाई ।
  3. बेगूसराय- घर में सोए युवक को खिड़की से बदमाशों ने गोली मारकर युवक की कर दी हत्या। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवक को किया गिरफ्तार । तेघरा थाना के तेघड़ा गौशाला के निकट की घटना
  4. पटनासिटी :– वाहन चेकिंग के दौरान फतुहां थाना पुलिस NH 30 A से कोल्हर पुल के पास कार सवार दो लोगो किया गिरफ्तार , उसके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस वरामद , पुलिस आपराधिक रिकॉड खंगालने में जुटी ।
  5. बालू माफिया से साठगांठ रखने के आरोप में अधिकारियों पर कार्यवाही जारी पटना और गया के एमवीआई अधिकारी का तबादला,भोजपुर के एमवीआई अधिकारी निलंबित, पांच सीओ का भी किया गया तबादला, छह खनिज विकास पदाधिकारी भी नपे अभी तक 100 से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हो चुकी है कार्यवाही ।
  6. रोसड़ा- विभूतिपुर थाना के पटपारा वार्ड तीन स्थिति बूढ़ी गंडक में 30 वर्षीय युवक की डूबकर हुई मौत, घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से खोजबीन जारी, सूचना पर पहुंची पुलिस।
  7. बेगूसराय- पोखर किनारे से 20 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया जब्त। भगवानपुर थाना पुलिस ने मोक्तियारपुर तेलियानी पोखर के पास से किया जब्त। छापेमारी के दौरान कारोबारी हुआ फरार ।
  8. बेगूसराय- घर के छत पर सोए अवस्था में युवक की गोली मारकर हत्या । नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी गांव की घटना। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन जूटी ।
  9. शेखपुरा — डायन का आरोप लगाकर पति पत्नी व बच्चे को जमकर किया पिटाई कुसुंबा होल्ड ओ पी की घटना जांच में जुटी पुलिस ।
  10. आज से राजधानी के सभी 75 वार्डों में18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका देने के महाअभियान की शुरुआत होगी बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदाें के साथ समीक्षा के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 25 जुलाई तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  11. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात भारत सरकार को पत्र लिखकर कैमूर जिले में सैनिक स्कूल खोलने का किया अनुरोध रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन ।
  12. बक्सर – कर्मनाशा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन थे। घटना राजपुर थाना के सोनपा गांव की है। हालांकि लापता ज्ञान प्रकाश (10) व उसकी बहन अर्चना का शव (13) अभी नहीं मिल पाया है। दोनों सोनपा गांव के निवासी गोरख लाल राम के बच्चे थे।
  13. बिहार लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग परीक्षा का परीक्षा फल घोषित कर दिया है इंटरव्यू के लिए 3107 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था 25 जून से लेकर 27 जून तक इंटरव्यू हुआ था
  14. Patna–सहरसा में पदस्थापित एडीएम के बेटे का शव गंगा में मिला, पिता ने कहा बेटे की की गई हत्या, कल सुबह घर से निकलने के बाद लापता हुआ था दीपक पुरुषोत्तम , दीघा थाने में गुमशुदगी का कराया गया था मामला दर्ज, दीघा थाना प्रभारी पर एडीएम ने लगाया लापरवाही का आरोप,
  15. रोसड़ा — दामोदरपुर पंचवटी के समीप बोलेरो मोटरसाइकिल और साइकिल के टक्कर में एक की मौत, पॉच घायल तीन की हालत गंभीर, घटनास्थल पहुंची पुलिस।
  16. बिहार में 24 घंटे में मिले 113 कोरोना केस पटना में 14, किशनगंज और खगड़िया 8-8 सूबे में कोरोने एक्टिव केसों की संख्या 785 कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.56
  17. डेहरी ऑन सोन के एसडीओ बने समीर सौरभ कुमार अनुराग अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सुमित कुमार होंगे महनार के अनुमंडल पदाधिकारी
  18. बेगूसराय- तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार आठवां ढाला के पास हादसा
  19. महंगाई के मुद्दे पर बोले तेजप्रताप यादव ‘सरकार से लोग पूरी तरह से परेशान हैं’ ‘देश में महंगाई से लोग बेहद परेशान हैं’
  20. छपरा- बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत, पटना जिला के बिहटा का रहने वाला था रितेश कुमार, चालक ट्रक छोड़ फरार, डोरीगंज थाना में हुआ हादसा
Share This Article