बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डकही गांव में एक दिल दहला देने वाली अगलगी की घटना में मां और बेटी की झुलसने से मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सोमवार रात की है, जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। आग मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से लगी और तेजी से फैल गई।मृतकों की पहचान डकही गांव निवासी बद्री राम की पत्नी सुगांती देवी (38) और उनकी बेटी खुशबू कुमारी (15) के रूप में हुई है, जबकि घायल बद्री राम की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बद्री राम के बड़े भाई संजय राम ने बताया कि जब तक बद्री कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस घटना में करीब पांच लाख रुपये का संपत्ति नुकसान भी हुआ है।बताया गया है कि बद्री राम गांव में खेती करते हैं और सरगटिया पंचायत में स्वच्छताग्रही का काम करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बद्री राम का इलाज बेतिया के सरकारी अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से हो सकती है।