कैमूर,दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में भीषड़ आग लग गई। जहां इस दर्दनाक हादसे में मां सहित इकलौते पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका बहेरा गांव निवासी सिंधु केवट की पत्नी किरन देवी व पुत्र गोलू कुमार उम्र 8 वर्ष बताए गए हैं। मीली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव निवासी सिंधु केवट की पत्नी किरण देवी अपने घर मे खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर लीक होने से आग गई।
जिसके बाद घर मे सो रहे चार बच्चों मे से तीन बच्चियों को घर से बाहर निकाल कर इकलौते पुत्र गोलू को निकालने जैसे ही घर के अंदर गई आग की लपटो के आगोश मे फस गई और मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने सरकार से मिलने वाले सहायता राशि को जल्द से जल्द दिलाने की बात कही है। वही पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।