वैलेंटाइन डे के मौके पर भागलपुर में मनाया गया मातृ पितृ दिवस

Patna Desk

भागलपुर एक तरफ पूरा विश्व वेलेंटाइन दिवस मना रहा है, वहीं भारत पुलमावा हमला को याद करते हुए ब्लैक डे मना रहा है, तो भागलपुर में लोग मातृ -पितृ दिवस मना रहे है.

भागलपुर के लाजपत पार्क में आयोजित कार्यकर्म के दौरान बच्चों ने माँ -पिता का उल्लासपूर्ण माहौल में पूजा पाठ किया, और अभिभावकों ने भी प्यार करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया, परमहंस आगमानंद जी महराज के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस दौरान आगमन जी महाराज ने कहा कि 14 फरवरी की वास्तविकता वैलेंटाइन डे का रहा है लेकिन अब धीरे-धीरे लोग सनातन की ओर मुड़ रहे हैं सनातन की महत्वपूर्ण समझ रहे हैं इसीलिए आज का दिन मातृ पितृ दिवस के रूप में भागलपुर में मनाया गया। वहीं कार्यक्रम में माताएं जहाँ इस तरह के आयोजन से बच्चों में संस्कार के निर्माण की बात कही ।

Share This Article