NEWSPR डेस्क। गया में मां-बेटे की बिजली की करंट की चपेट में आने से हो गई है। मामला गया जिले के टिकारी प्रखंड के मउ ओपी क्षेत्र के संडा गांव की है। जहां अजय शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार व पत्नी सुनीता देवी की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। पहले 15 वर्षीय युवक को बिजली की करंट अपने चपेट में लिया तो खबर मिलते ही मां अपने पुत्र को बचाने पहुंची, लेकिन मां भी करंट की चपेट में आ गइ। इस दर्दनाक घटना पुत्र के साथ मां दोनों की मौत हो गई है।
बताया गया है कि 15 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार मंदिर में पूजा करने जाने के लिए घर से निकला था। इसी क्रम में रास्ते में झूलते तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया. 15 वर्षीय रिशु कुमार को करंट लगने की खबर से संडा गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं, बेटे को करंट लगने की खबर मिलते ही मां सुनीता देवी दौड़ती हुई बेटे को बचाने की कोशिश करने में वह भी बिजली की करेंट के चपेट में आ गई। इस तरह से दोनों का मौत हो गई। सुनीता देवी अपने बच्चे को नहीं बचा सकी बचाने की कोशिश में प्राण गंवा दी। इस घटना के बाद गांव में मातम में सन्नाटा पसरा है। परिजनों को जानकारी मिलने पर रो-रोकर बुरा हाल गया।
इस संबंध में मऊ ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। वहीं, संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा की ओर से पीङित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दी गई। मां बेटे की प्रेम में मां सुनीता देवी मौत के रूप में खतरे से अपनी जान की परवाह न कर मौत को गले लगा ली. बेटे के प्रेम में जान गंवाने वाली मां का यह निश्छल प्रेम अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।