News PR Live
आवाज जनता की

गंगा में डूब रहे अपने 4 बच्चों को मां ने आंचल से बचाया, लेकिन खुद हार गयी लहरों से जंग, मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। सुलतानगंज में गंगा में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सबको झझकोर कर रख दिया. अपने बच्चों को डूबने से बचाने के लिए एक मां ने नदी में छलांग लगा दी. चार बच्चों को बचाने में महिला सफल रही लेकिन इस दौरान वो खुद की जान नहीं बचा सकी और गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गयी. कमरगंज दुर्गास्थान के पास गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान करने के दौरान डूब रहे अपने चार बच्चों को तो एक मां ने बचा लिया, लेकिन खुद नदी की लहरों से जंग हार गयी. देर शाम तक एसडीआरएफ टीम महिला की तलाश में जुटी थी. डूबी महिला कमरगंज पंचायत के वार्ड संख्या 7 के निवासी मुकेश साह की पत्नी डोली देवी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

जानकारी के अनुसार डोली देवी मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपने चार बच्चों के साथ गंगा स्नान करने कमरगंज में ही दुर्गा स्थान गंगा घाट पर स्नान करने गयी थी. मंदिर के बगल में सीढ़ी पर कपड़े रखकर वह मुंह धोने लगी. इस दौरान उसके चारों बच्चे गंगा में स्नान करने लगे. इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, तो उसे बचाने के प्रयास में और तीनों बच्चे भी डूबने लगे.

बच्चों को डूबते देख डोली देवी पानी में कूद कर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगी. एक बच्चे को बचाया, तो दूसरा डूबने लगा. फिर उसे भी निकाला और आंचल फेंक कर दो और बच्चों को बाहर निकाला. आसपास में मौजूद रहे लोगों ने बताया कि बच्चों को बचाने के प्रयास में महिला अपने कपड़े से ही उलझकर तेज बहाव की चपेट में आ गयी. कुछ ही क्षण में वह गहरे पानी में डूब गयी. यह देख उसके बच्चे मम्मी डूब गयी कहकर रोने-चिल्लाने लगे. घाट के आसपास में मौजूद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला. यह खबर मिलने पर मुखिया भरत कुमार ने बीडीओ व सीओ को सूचना दी. जिसके बाद घाट पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.