मोतिहारी में खोला गया बुनियाद केंद्र, वृद्धजनों दिव्यांगजनों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा औप देखभाल के लिए पहल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के पकड़ीदयाल में बुनियाद केंद्र खोला गया है। बता दें कि वृद्धजनों दिव्यांगजनों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा सेवाएं एवं देखभाल के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडल में बुनियाद केंद्र खुला है। वहीं बुनियाद केंद्र खोलने से यहां के लोगों को भी काफी लाभ हो रहा है।

डॉक्टर बृजेश रंजन ने बताया कि बुनियाद केंद्र समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार के 101 अनुमंडल में स्थापित किया गया है। जो सामाजिक सुरक्षा सामाजिक देखभाल के ऐसे केंद्र हैं, जहां दिव्यांगजनों और विधवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा और उनकी देखभाल से संबंधित समस्याओं पर कई तरह के सेवाएं दी जा रही है। जैसे फिजियोथेरेपी की जांच कान की जांच चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाता है।

बुनियाद केंद्र पकड़ीदयाल में अनुमंडल के पांचों प्रखंड के पीड़ित व्यक्तियों का फिजियोथैरेपी के द्वारा लकवा फालिस गठिया सीपी जोड़ों का दर्द तथा 50 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का आँख का जांच कर मुफ्त में चश्मा दिया जाता है। तथा 60 वर्ष ऊपर के व्यक्तियों का कान जांच कर कान की मशीन भी बीपीएल धारी को मुफ्त में दिया जाता है।

अनुमण्डल के सभी बुजुर्ग दिव्यांग विधवाओं को जो भी समस्या आती है, उसका समाधान बुनियाद केंद्र के द्वारा कराया जाता है। जैसे पेंशन राशन कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करते हैं,मौके पर उपस्थित डॉ राजेश रंजन कुमार डॉक्टर राज रंजन कुमार, डॉक्टर रिजवान अहमद, शबनम परवीन मोहम्मद नूरेन उपस्थित रहे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article