NEWSPR डेस्क। शिक्षक दिवस के अवसर पर मोतिहारी के चकिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ चकिया के तत्वाधान में ग्रामीण विजन के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षा और शिक्षा के लिए “हमें भी पढ़ाओ हमें भी बताओ” अभियान का शुभारंभ हुआ। अंचलाधिकारी कल्याणपुर संजय कुमार बतौर अतिथी इस अभियान में शामिल हुए।
वहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि संजय कुमार अंचलाधिकारी कल्याणपुर के अलावा मीनू कुशवाहा एलल.एस कल्याणपुर, क्लब अध्यक्ष सत्यम कार्तिकेय वत्स, सचिव विशाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष कुँवर संदीप, लायन संजय गुप्ता, सत्यम द्विवेदी भी शामिल हुए।
इस अभियान में छात्र छात्राओं को अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। वहीं कम्युनिकेशन स्किल्स और व्यक्तिव विकास का प्रशिक्षण बेंगलुरू, दिल्ली के प्रोफेशनल्स द्वारा ऑनलाइन मुहैया कराने की योजना बनाई गई है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट