NEWSPR डेस्क। एक ओर जहां बिहार में सुशासन की सरकार है, वहीं इस सरकार में अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नियमों को ताख पर रख कर लोगों से जबरन अवैध वसूली की जा रही है। बता दें कि कर्मी अवैध वसूली करते दिनदहाड़े पकड़ाया है।
वीडियो में वह प्रति व्यक्ति 500 रुपया ले रहा। बिहार के दूसरे सबसे बड़े जिले मोतिहारी के सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी दिनदहाड़े विभिन्न कारणों से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों से बेखौफ होकर पैसे ले रहा है। जब उसकी ये करतूत मीडिया के कैमरे में कैद हो गई तो साहब को न तो अधिकारियों का डर लगा और न कोई शर्म या झिझक।
वह बेखौफ होकर कहते हैं कि हा मैं सर्टिफिकेट बनवाने के एवज में ले रहा हूँ पैसे क्या करोगे। वहीं जब विभाग के आलाधिकारी यानी मोतिहारी सिविल सर्जन को दिया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट