मोतिहारी : राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री हुए शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने उपराष्ट्रपति वैकेया नायडु पूर्वी चम्पारण के पीपराकोठी पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सात छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद आप देश की सेवा करे। देश सेवा में समाज मे फैली गंदगी को हटाने का काम करे। आज समाज के सभी क्षेत्रों में गिरावट आयी है,जिसके सुधार की जरूरत है। समारोह में उपराष्ट्रपति ने राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के नये कॉलेज प.दीनदयाल उपाध्याय हार्टिकल्चर कॉलेज के प्रशासनिक भवन और छात्रावासों सहित पांच योजनाओं का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कृषि मंत्री के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में कार्य निरंतर किया जा रहा है। बिहार के एक मात्र राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद सबौर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किया गया है। साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूस में पढ़ने वाले बिहार के छात्रों को सरकार पूरी तरह से आर्थिक मदद करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र की मदद से किसानों की आय को दोगुनी करने के साथ नये आयाम को गढ़ने का काम कर रही है।
कहा कि महज पांच वर्षों में ही यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय पटल पर अपने आप को स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी के उत्पादों की ब्रांडिंग आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी न केवल आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है बल्कि रोजगार के सृजन में आगे बढ़ रहा है।

Share This Article