बहन के ससुर और भैंसूर से भाई ने पूछा, इस बोरे में क्या है, जवाब मिला- तुम्हारी बहन और भगिना-भगिनी की लाश

Patna Desk

बोरे में लाश ढो रहा था ससूर और भैंसूर : पूर्वी चंपारण से एक रोंगटे खड़े कर देनेवाली खबर सामने आ रही है। घटना मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा की है। यहां एक महिला और उसके दो मासूमों की हत्या हुई है। महिला के भाई ने बताया कि बहन से मेरी फोन पर बात हुई थी, उसने कहा था कि भगिनी का हनुमानी धागा टूट गया है, उसे बदलवा कर लेते आना, फिर बहन का फोन नहीं आया। जब हमने बहन को कॉल किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया। फिर वो बहन का घर चला गया। भाई नागेन्द्र ने बताया कि जब वो बहन के घर पहुंचे तो उसके ससुर और भैंसूर दो बोरा में कुछ सामान ले जा रहे थे, तो हमने पूछा इस बोरे में क्या है। हमे जवाब मिला तुम्हारी बहन, भगिनी और भगीना का दाह संस्कार करने जा रहे हैं। नागेन्द्र ने बताया कि एक बोरे में बहन की लाश और दूसरे बोरे में भगिना -भगिनी की लाश है। हल्ला करने के बाद वे लोग जमीन पर दोनों बोरा पटक कर भाग निकले।
ससुर और भैंसूर पर हत्या के आरोप : नागेन्द्र ने बताया की उसने गांव वालों को इकट्ठा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन की। मृतिका के परिजनों ने बताया कि मृतिका के ससुर सुरेंद्र भगत के चार पुत्र है। मृतिका के पति धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के देवरिया में कबाड़ का काम करता है। मृतिका के भाई ने अपने बहन व भगिना,भगिनी की हत्या का आरोप बहन के ससुर सुरेंद्र भगत,भैसूर जितेंद्र भगत व दया दिन कंचन देवी पर लगाया है।
मामले पर एसपी का बयान : घटना के संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मृतिका के परिवार वालों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा हूं। जहां संदिग्ध अवस्था में महिला समेत दो बच्चे की लाश मिली है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है महिला के घर वाले के बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article