प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को मोतीहारी के गांधी मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सुरक्षा से लेकर यातायात प्रबंधन तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। शहर को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है, और भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मौके पर एक विस्तृत एडवाइजरी और रूट चार्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि किन क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को किस मार्ग से गुजरना है और उन्हें कहां पार्क किया जाएगा। 18 जुलाई को सुबह से दोपहर तक एक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।
मुख्य मार्ग और पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार है:
🔸 चकिया, मेहसी, पिपराकोठी, कोटवा और मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पिपराकोठी होते हुए संत फ्रांसिस स्कूल से एयरपोर्ट मैदान पार्किंग की ओर भेजा जाएगा।
🔸 गोपालगंज, बेतिया, रक्सौल, रामगढ़वा और बगहा की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए चीनी मिल और एमएस कॉलेज पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।
🔸 ढाका, शिवहर और सीतामढ़ी की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए जिला हाई स्कूल को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए गए हैं।
🔸 अरेराज, संग्रामपुर और पहाड़पुर से आने वाले वाहन वेयरहाउस पार्किंग में लगाए जाएंगे, वहीं ज़्यादा दबाव होने पर एमएस कॉलेज में भी पार्किंग की जा सकती है।
🔸 मधुबन, तेतरिया, फेनहारा और पकड़ीदयाल से आने वाले वाहनों के लिए जिला हाई स्कूल (बलुआ ओवरब्रिज के पास) को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है।
सुरक्षा के मोर्चे पर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
प्रत्येक मार्ग और पार्किंग क्षेत्र में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही हैं कि प्रधानमंत्री की जनसभा में सुरक्षा और व्यवस्था का कोई चूक न हो।