NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के नगर भवन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने रबी अभियान 2021 के अंतर्गत जिला स्तरीय रबी महोत्सव -सह- प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया। बता दें कि मोतिहारी को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं आधार बीज में 524 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रत्येक राजस्व ग्राम से 2 कृषकों को 90% अनुदान पर अधिकतम 20 किलोग्राम बीज दिया जाएगा। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य बीज उत्पादन करना है।
पूर्वी चम्पारण को 1360 कि्वंटल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । जो सभी प्रखंडों में यह योजना लागू है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के सभी योजनाओं का लाभ गरीब एवं असहाय किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें । बीज ग्राम योजना में 50% अनुदान पर 100 किसानों को अधिकतम 40 किलोग्राम बीज उपलब्ध कराया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन चावल के तहत फसल पद्धति आधारित जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यक्षण में 243 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें 2400रू प्रति प्रत्यक्षण अनुदान है। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन दलहन में मसूर प्रत्यक्षण में 108 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें 3600रु प्रति प्रत्यक्षण अनुदान है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 696954 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। जिसमें 4944880 कृषकों के बीच छह अरब 17 करोड़ 34 लाख 22 हजार राशि का लाभ दिया गया है। कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत वर्ष 2021 -22 अंतर्गत कुल 17 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान दे होगा।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट