पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक के घर विजिलेंस की छापेमारी, भारी मात्रा में सोना और अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले, शराब माफिया से सांठ गांठ का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के मोतिहारी आवास पर निगरानी विभाग ने छापामारी किया है। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में यह छापामारी अधीक्षक के आवास पर हो रहा है। निगरानी विभाग की टीम ने उनके आवास और उत्पाद विभाग के कार्यालय को खंगाल रही है।

उत्पाद अधीक्षक पर सरकार के शराब बंदी कानून के आड़ में संपति अर्जित कर शराब की बिक्री पूर्वी चंपारण जिला में कराने का भी आरोप है। निगरानी कोर्ट पटना के आदेश पर हो रही छापामारी में क्या मिला इसकी जानकारी टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी अभी दे पाने में असमर्थ है। निगरानी विभाग के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उत्पाद विभाग के मोतिहारी अधीक्षक अविनाश प्रकाश के ठिकानों पर छापामारी जारी है। वही सूत्र बताते है कि उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से भारी मात्रा में सोना और बड़ी संख्या में जमीनों के कागजात सहित अकूत संपति के दस्तावेज निगरानी के हाथ लगे है।

उनके ठिकाने मोतिहारी, पटना और पैतृक आवास खगड़िया में निगरानी की टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है। चार वाहनों से पहुंची टीम ने आज अहले सुबह से ही जांच शुरू किया है। मालूम हो कि राज्य में शराब बंदी कानून के बादजूद शराब पीकर लोगो की हुई मौत से सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। वही मोतिहारी में लगातार शराब बंदी कानून की उड़ रही धज्जियो की खबरे सामने आ रही थी। जिसमे उत्पाद विभाग की अहम भूमिका उजागर होने के कारण निगरानी विभाग ने कार्रवाई किया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article