NEWSPR डेस्क। सरकार भले ही लाख दावे कर ले लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान करने में ये सरकार पूरी तरह से विफल नज़र आ रही है ।सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ओर बिचौलियों की मिलीभगत से एक ओर जहां जिले में बड़े पैमाने पर कालाबाज़ारी की जा रही है। वहीं यहां के किसान खाद के लिए दर दर की ठोकडे खाने को मजबूर हैं । जिले में सरकारी अनुमानित दर पर खाद की कालाबाज़ारी की जा रही है और किसान खाद के लिए माथापच्ची कर रहे हैं।
इसी से आजिज आज कोटवा के सैकड़ों किसान गोलबंद हुए और पिपराकोठी दिल्ली लखनऊ राजमार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिए। इससे इस मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लग गयी। जाम में सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां सहित हज़ारों लोग हलकान हो गये। किसानों ने सड़क के दोनों लेन को पूरी तरह जाम करने के बाद सरकार बिरोधी नारे लगाने शुरू कर दिया व जमकर हंगामा किया ।सूचना पर पहुँची कोटवा थाने की पुलिस ने आक्रोशित किसानों को काफी समझाया बुझाया लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। वे लोग जामस्थल पर ही कृषि अधिकारी व जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ।बाद में कोटवा के कृषि पदाधिकारी व थाने की पुलिस के आश्वाशन व जल्द से जल्द खाद मुहैया करवाने की बात पर किसान माने ओर जाम खुलवाया ।