मोतिहारी में जिलाधिकारी देर रात ठंड से ठिठुरते लोगों की सुध लेने सड़क पर निकले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में 18 दिसंबर को देर रात्रि में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मोतिहारी शहर में ठंड से बचाव हेतु गरीब एवं असहायों के बीच कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया ।शरद ऋतु में जिले भर में सभी अनुमंडल के निर्धन ,असहाय व्यक्तियों के बीच सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत कंबल का वितरण किया जाना है ।

जिलाधिकारी द्वारा बापूधाम रेलवे स्टेशन, गांधी चौक मीना बाजार, छतौनी चौक, पर असहाय एवं जरूरतमंद ठेला चालकों, रिक्शा चालकों के बीच तथा शांतिपुरी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।नंदू साह, सोहन कुमार, राजू ,राजेंद्र ,रोहित, वीरेंद्र साह, ममता, गीता देवी ,सूरज भगत, भोला महतो ,वीरेंद्र ,विक्रम शाह आदि के बीच कंबल वितरण किया गया । भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाइट सुरक्षा गार्ड से बातचीत की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए ।

Share This Article